जमीन पर कब्जे की कोशिश नाकाम, अमीन ने कहा– सही दस्तावेज़ दिखे बिना नापी नहीं

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में सिकंदरपुर के बद्दो लाल लेन में चैती काली महारानी की जमीन पर विवाद चल रहा है आनंद कुमार द्वारा जमीन पर कब्जा करने के प्रयास के तहत जाली केवाला बनाकर जमीन हड़पने चाह रहे थे और तो और आनंद कुमार ने भीखनपुर निवासी बबलू सिंह को जमीन का जाली एग्रीमेंट भी कर दिया जबकि उसे जमीन पर टाइटल सूट चल रहा है और आज आनंद कुमार के द्वारा अमीन को नापी के लिए बुलाया गया था, और साथ ही साथ आनंद कुमार ने 10 15 की संख्या में अपराधियों को भी लेकर आए थे, लेकिन अमीन की सूझ बुझ टाइटल सूट देखकर नापी नहीं की और दोनों पक्षों को 10 दिन का मोहलत दिया।

अमीन ने कहा कि जब तक सही केवाला और रसीद नहीं दिखाए जाएंगे, तब तक नापी नहीं होगी इस मामले में मुजाहिदपुर थाने की गाड़ी भी मौके पर आई और सभी पक्षों को समझाकर भेज दिया गया यह स्थिति दर्शाती है कि जमीन विवाद को सुलझाने के लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है.

Share This Article