पटना: राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित परिवार से पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरी घटना की सटीक जानकारी मिल सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अब लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।