घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

Patna Desk

भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में एक युवक घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म की कोशिश करने लगा इस बीच महिला के शोर मचाने पर वहां पहुंचे महिला के ससुर ने युवक को पकड़ लिया और पड़ोसियों के साथ उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया पीड़िता के शिकायत पर युवक के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है घटना भवानीपुर थाने के चकरामी इलाके की है मामले के अनुसार रविवार की रात एक घर में पूरा परिवार सो रहा था तभी एक युवक अचानक घर में घुस गया.

35 वर्षीय महिला के कमरे में पहुंचकर उसके साथ दुष्कर्म की नियत से जोर-जबरदस्ती करने लगा महिला के शोर मचाने पर महिला के ससुर व अन्य परिजनों ने युवक को पकड़ा और पुलिस को सूचित किया इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। पीड़िता के द्वारा दी गई शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसा था आरोपी की पहचान इबरान के रूप में हुई है और वह मधुरापुर का रहने वाला है भवानीपुर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Share This Article