पटना के बोरिंग रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बाहर सोमवार को दिनदहाड़े लूट की कोशिश नाकाम हो गई। कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी रोज की तरह बैंक में कैश जमा करने पहुंचे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। सीढ़ियों के पास ही अपराधियों और कर्मचारियों के बीच जमकर छीना-झपटी हुई।
हमले के दौरान एक बदमाश ने फायरिंग भी की, लेकिन दोनों कर्मचारी बाल-बाल बच गए। इसके बाद कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक हमलावर की पिस्टल पकड़ ली। बदमाश काफी कोशिश के बावजूद हथियार छुड़ा नहीं पाए। जब तक आस-पास भीड़ जुटी, तब तक दोनों हमलावर पिस्टल वहीं छोड़कर बाइक से भाग निकले।
कर्मी रंजीत कुमार के मुताबिक, वे 18 लाख 50 हजार रुपये जमा कराने आए थे। अचानक एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी और धमकी दी – “पैसे दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे।” लेकिन दोनों ने पैसे देने से इनकार कर दिया और डटे रहे। रंजीत ने बताया, “हम दो लोग थे और आखिर तक मुकाबला करते रहे। आसपास बहुत लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।”
दोनों कर्मचारियों को छीना-झपटी के दौरान चोटें भी आई हैं। वे बोलेरो गाड़ी से बैंक पहुंचे थे। पुलिस अब फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।