सेहरा की जगह हाथों में हथकड़ी लगाकर भरी दुल्हन की मांग: औरंगाबाद में इश्क धोखे की अजब कहानी, कोर्ट परिसर के मंदिर में ऐसे विवाह संपन्न

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में एक प्रमी जोड़े की अजीब तरह से शादी संपन्न हुई। प्रमी के सिर पर सहरे की जगह हथकड़ी थी। प्रेमी ने उसी हथकड़ी वाले हाथों से प्रेमी के मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बनाया। लड़के और लड़की की शादी औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित मंदिर में संपन्न हुई।

यह मामला औरंगाबाद के बारूण प्रखंड के सुंदरगंज गांव का है। इस गांव की रहने वाली लड़की सपना पटना में रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान सहपाथी बारूण के ही जनकोप के राजकुमार को दिल दे बैठी। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं। फिर आखिरकार प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद प्रमिक थाना पहुंच कर पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने सपना की बात को सुना और उनके साथ पूरी हमदर्दी दिखाई और मामला दर्ज कर लिया। यही नहीं पुलिस ने सपना के राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोर्ट में प्रमी को जमानत नहीं मिल पा रही थी। इसलिए उसे प्रमिका से शादी करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं नजर आ रहा था। बाद में प्रेमी प्रेमिका से शादी करने के लिए तैयार हो गया। जिसके बाद मामले को कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए कोर्ट परिसार के ही मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। जिसके बाद प्रेमिका अपने घर चली गई और प्रमी वापस जेल में बेल के इंतजार में पहुंच गया।

Share This Article