औरंगाबाद में प्लास्टिक से लिपटे नवजात का जन्म, कोलेडियन बेबी को देखकर सब चकित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सोहदा की रहने वाली एक महिला ने सदर अस्पताल में एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे का पूरा शरीर प्लास्टिक से लिपटा हुआ है। चिकित्सा विज्ञान के मुताबिक यह एक कोलेडियन बेबी है जो दुनिया में पैदा लेने वाले 11 लाख बच्चों में से एक होता है।

एसएनसीयू में इलाजरत यह बच्चा फिलहाल बिलकुल स्वस्थ है और सामान्य बच्चे की तरह हर एक एक्टिविटी कर भी रहा है। मगर चिकित्सकों का कहना है कि यह कब तक ज़िंदा रह पायेगा। यह नहीं कहा जा सकता है। एसएनसीयू के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश दुबे ने बताया कि पिता की शुक्राणु में असामान्यता की वजह से इस तरह के बच्चे का जन्म होता है। हालांकि इलाज़ से शुक्राणु की इस कमी को दूर किया जा सकता है, मगर इसका इलाज़ मेडिकल कॉलेज या फिर किसी रिसर्च सेंटर में ही संभव है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article