औरंगाबाद: सदर अस्पताल में जांच करवाने आ रहे मरीज हो रहे जेबकतरों का शिकार, गार्ड के नाक के नीचे से लोगों की जेब से निकाल लेते पर्स

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर अस्पताल पॉकेटमारों का अड्डा बन चुका है और इसके शिकार यहां इलाज करवाने आ रहे मरीज हो रहे। हालांकि सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा हर जगह गार्ड भी लगाए गए हैं लेकिन उनकी आंखों के सामने आसानी से पॉकेटमार लोगों के पॉकेट साफ कर दे रहे है।

यह घटना शुक्रवार को उस वक्त घटी जब कोरोना जांच कराने या फिर कोरोना जांच की सर्टिफिकेट लेने आने वाले लोग पॉकेटमारी के शिकार हो गए। पॉकेटमारी के शिकार हुए एक पीड़ित ने बताया कि वह कोरोना जांच के बाद अपनी रिपोर्ट लेने के लिए सदर अस्पताल स्थित कोरोना जांच केंद्र के पंक्ति में खड़ा था। उसी वक्त उसके पॉकेट में रखे पर्स निकाल लिए गए।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article