News PR Live
आवाज जनता की

समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी का’र्रवाई, धं’धेबाज समेत 85 श’राबी गि’रफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी पूर्ण रुप से लागू है. इसे लागू करवाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में समस्तीपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. स्पेशल ड्राइव के तहत चलाए गए ऑपरेशन में अलग-अलग इलाके से 85 शराबी और इसके धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम से रविवार को जिले के कई हिस्सों में अभियान चलाया गया. इस दौरान, मद्य निषेध और उत्पाद ने करीब 85 लोगों को शराब पीने और बेचने के आरोप के गिरफ्तार किया है. विभागीय टीम अब इन आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई में जुटी है. वंही जिले में विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग टीम इसको लेकर सक्रिय है. गौरतलब है की, आगामी 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में संभावित कार्यक्रम तय है. बहरहाल जिला उत्पाद विभाग अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान में जुट गई है.

गौरतलब है कि अप्रैल में पहली बार शराब पीने के अपराध में 3075 अभियुक्तों को पकड़ा गया. जिनसे करीब 52 लाख 26 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं, मई में 5887 लोगो की गिरफ्तारी की गई है. और 1.39 करोड़ की वसूली की गई है. वहीं, जून में 8651 गिरफ्तसरी, 2.06 करोड़ वसूली, जुलाई में 11,557 गिरफ्तारी, 2.90 करोड़ वसूली, अगस्त में 18,757 गिरफ्तारी, 5.63 करोड़ वसूली, सितंबर 20,690 गिरफ्तारी, 5.03 करोड़ वसूली की गई है. इसके अलावा संशोधन कानून से पहले दर्ज मामलों में 3559 अभियुक्तों को भी धारा 37 के तहत दो से पांच हजार रुपये जुर्माना लेकर छोड़ा गया है.

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.