ऑनलाइन गेम को लेकर दोस्त ही बने दोस्त के दुश्मन, जीत के पैसे मांगने गए मित्र की चाकू से गोदकर ह’त्या, चार मित्रों पर लगा आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के टंडवा थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां ऑनलाइन गेम में अपने जीत के पैसे लेने के गए युवक की दोस्तों के साथ हुए विवाद में मंगलवार की देर रात चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप युवक के साथ रहने वाले चार दोस्तों पर ही लगाया गया है।

हालांकि इस हत्या में कौन-कौन युवक शामिल थे। इसकी जानकारी परिजन नहीं दे सके लेकिन मामले के उद्भेदन एवं इस हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग परिजनों ने पुलिस से की है। मृतक की पहचान गांव के ही स्वर्गीय उमेश राम के पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा कि संदीप अपने दोस्तों के साथ काफी दिनों से मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेला करता था। हर-हर गेम पर उसकी अच्छी खासी पकड़ हो गई थी। जिसको लेकर उसके मित्र मंडली के लोग भी उसके द्वारा कही बातों को मानते थे और जिस गेम में पैसा लगाने की बात वह कहता था उसमें पैसा लगा दिया करते थे।

इसी दौरान एक गेम में संदीप ने अपने एक मित्र को पैसा लगाने के लिए दिया था और वह उसमें जीत भी गया लेकिन जब जीत के पैसे लेने वह अपने मित्रों के पास गया। तो वहां इसी बात को लेकर सभी में आपस में उलझ पड़े। उस वक्त मामला शांत हो गया और सभी अपने अपने घर चले गए लेकिन मंगलवार की रात मृतक के मित्रों ने उसे घर से बुलाकर बाहर ले गए और चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी टंडवा थाना पुलिस को दी और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बुधवार औरंगाबाद लाया है। इधर पुलिस ने परिजनों के द्वारा दिए गए बयान पर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article