NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल सात निश्चय की योजना लूट-खसोट का पर्याय बन गयी है। इस बात की पुष्टी एक बार फिर उस वक़्त हो गयी जब डीडीसी ने मदनपुर प्रखंड के पिरवां पंचायत में इस योजना के तहत संचालित विकास के विभिन्न कार्यों की जांच की।
बता दें कि जांच के दौरान न तो नल-जल की योजना सही पाई गई। न ही नाली-गली का कोई कार्य सही तरीके से पूरा किया गया था।हालांकि,जांच के बाद डीडीसी ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई का भरोसा जरूर दिलाया। मगर शिकायतकर्ता को संदेह है कि जब शिकायत के 2 साल बाद योजनाओं की जांच शुरू हुई है तो कार्रवाई कब होगी या फिर अन्य जांच की तरह जांच की यह रिपोर्ट भी फाइलों में ही दबकर रह जायेगा।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट