औरंगाबाद में 23 पंचायतों के लिये बुधवार को डाले जायेंगे वोट, बनाये गये हैं 337 मतदान केन्द्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद : रफीगंज के 23 पंचायतों के लिए चतुर्थ चरण में बुधवार को होने वाले मतदान के लिए शहर के सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज के मतगणना केंद्र से ईवीएम एवं मतपेटी लेकर पीसीसीपी की टीम अपने अपने कलस्टर सेंटर के लिए रवाना हो चुकी है। रवानगी से पूर्व टीम के सभी कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सुरक्षित एवं त्रुटिरहित मतदान कराने के सारे टिप्स दिए और कर्मियों ने भी अधिकारियों को सफल मतदान कराने का भरोसा दिया। गौरतलब है कि रफीगंज के 23 पंचायतो में कुल 736 पदों के लिए मतदान हेतु 274 मतदान भवनों में 337 मतदान केंद्र बनाए गए है।जिनमे 10 सहायक एवं 6 चलंत मतदान केन्द्र बनाए गए है।

Share This Article