NEWSPR डेस्क। बिहार में जहरीली शराब से कई जिलों में मौतें हुई है। उसके बाद मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कानून को लेकर समीक्षा बैठक की। यही नहीं शराबबंदी को सफल बनाने के लिये चर्चित व कड़क आईएएस अधिकारी केके पाठक को जिम्मेदारी दी गई। उन्हें मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव की कमान दी गई। अब बिहार के सभी जिलों में शराब और शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसका असर औरंगाबाद में भी देखने को मिल रहा है। यहां भी पुलिस शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने एरका चेक पोस्ट से भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद किया है।
जानकारी देते हुए उत्पाद अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अवैध शराब सेवन, वितरण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर की जा रही वाहन चेकिंग के क्रम में चेक पोस्ट से एक पिकअप वैन से 40 गैलन स्पिरिट पकड़ा गया और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।