बिहार के इस सदर अस्पताल को बनाया जा रहा हाईटेक, हीट वेव और कोविड से बचाने के लिए अस्पताल प्रबंधन की तैयारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के सदर अस्पताल को पूरा हाईटेक बनाया जा रहा। ताकि गर्मी में हीट वेव या कोविड के चलते मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। बता दें कि सदर अस्पताल औरंगाबाद को मॉडल अस्पताल का दर्जा प्राप्त हुए 7 वर्ष हो चुके लेकिन अब अस्पताल प्रबंधन अस्पताल को पूरा हाईटेक बनाने में जुटा हुआ है। ताकि हीट वेब हो या कोरोना की दस्तक, मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो उसके भी इंतजाम किए जा रहे।

एक तरफ़ जहाँ इस अस्पताल में 300 बेड के नौ मंजिलें भवन,चार तल्ले मदर शिशु वार्ड एवं तीन तल्ले के सामुदायिक किचन और लांड्रि  निर्माण कार्य भी चल रहा है। इसके अलावे सदर अस्पताल के सभी वार्ड  में  पंखे, एसी के साथ-साथ आरओ  भी लगाए जा रहे लेकिन इस सब के इतर अब सदर अस्पताल असामाजिक तत्वों की निगरानी  के उपाय मे भी जुट गया है।

जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि पूरे अस्पताल परिसर की निगरानी के लिए 50 हाई पावर के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है।ताकि सदर अस्पताल में पॉकेटमारी, छिनतई एवं तोड़फोड़ की घटना मे शामिल logon को चिन्हित किया जा सके।उन्होंने बताया कि प्रसव वार्ड, बच्चा वार्ड एवं विशेष नवजात केयर यूनिट मे 16 तथा सामान्य वाह्य विभाग एवं इमर्जेंसी वार्ड की तरफ 50 कैमरे लगाये जा रहे हैं।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article