NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक का रिनुअल होना है। इसको लेकर 13 मई को केंद्रीय टीम आकर इसकी जांच करेगी। केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद,डीआईओ मिथिलेश कुमार सिंह,केयर इंडिया के उर्वशी प्रजाति, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन सहित सदर अस्पताल के सभी वरीय चिकित्सकों ने ब्लड बैंक की जांच की।
ताकि रिनुअल में कहीं कोई कठिनाई उत्पन्न ना हो सके। गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व से ही ब्लड बैंक के रिनुअल की प्रक्रिया चल रही थी। परंतु आदर्श ब्लड बैंक के मानक पर य़ह खरा नहीं उतर पा रहा था। जिसको लेकर साढ़े 9 लाख की लागत से ब्लड बैंक का विस्तार किया गया। ब्लड बैंक को अत्याधुनिक बनाने के लिए सदर अस्पताल का प्रयास जारी है। उसी के आलोक में बुधवार को इसका निरीक्षण किया गया।
ब्लड बैंक के निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन एवं अन्य चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के अन्य वार्डों का निरीक्षण किया और अस्पताल में रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस क्रम में पाई गई कमी को लेकर सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य प्रबंधक को फटकार लगाई और व्यवस्था को सुदृढ़ करने का सख्त निर्देश दिया।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट