औरंगाबाद में सनसनी: ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गो/ली, हालत गंभीर

Jyoti Sinha

औरंगाबाद से बड़ी खबर सामने आई है, जहां ड्यूटी से लौट रहे एक शिक्षक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एकौना गांव के पास की बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक, शिक्षक अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी अचानक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही शिक्षक लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें आनन-फानन में औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर रेफर कर दिया है।हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अपराधियों ने शिक्षक पर गोली क्यों चलाई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है।

Share This Article