औरंगाबाद में उत्पाद विभाग टीम ने तीन पेशेवर शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब भी बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की टीम को आज तीन उपलब्धियां हासिल हुई। विभाग ने तीन पेशेवर शराब कारोबारियों को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उनके पास से काफी मात्रा शराब भी बरामद किया है।

जानकारी देते हुए उत्पाद अवर निरीक्षक हैदर अली ने बताया कि पहली कार्रवाई रामाबान्ध के पास की गई। जहाँ एक स्विफ्ट डिजायर को पकड़ा गया और जब उसकी जांच की गई तो विभाग के पुलिसकर्मी आश्चर्य में पड़ गए क्योंकि शराब माफियाओं ने स्वीफ्ट डिजायर के गेट, डैशबोर्ड एवं डिक्की में गुप्त चेम्बर बनाकर शराब छिपा रखा था। छापेमारी करते हुए टीम के सदस्यों 338 बोतल देशी शराब बरामद करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मदनपुर निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई है। वही दूसरी कार्रवाई सिंहा कॉलेज मोड़ के पास की गई जहां 8 बोतल देशी शराब के साथ प्रमोद यादव एवं कुंडा गंज में छापेमारी करते हुए 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article