NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद भाकपा माओवादी नक्सली संगठन एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव में बने पंचायत सरकार भवन को नक्सलियों ने बम विस्फोट कर उड़ा दिया है। साथ ही पास में लगे एक मोबाइल टावर को बम विस्फोट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 23 से 25 नवंबर तक माओवादी नेता प्रशांत बॉस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के बाद से भारत बंद का ऐलान किया है। गिरफ्तारी के बाद नक्सली सक्रिय हो गए हैं और लगातार अपनी गतिविधियां को तेज कर रहे हैं।