जक्कनपुर थाना क्षेत्र में ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार – 2 नाबालिग भी शामिल

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीठापुर में पुलिस ने ऑटो लिफ्टर व लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह गैंग ऑटो खड़ा कर राहगीरों को बैठाता था और सुनसान जगह ले जाकर मोबाइल व अन्य सामान की लूट करता था। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और सभी आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने कई लूटे गए मोबाइल फोन व अन्य सामान भी बरामद किए हैं। पुलिस अब गैंग के पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है और इस बात का पता लगा रही है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

Share This Article