औरंगाबाद,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के समीप एनएच 19 पर शनिवार की दोपहर 12 बजे ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ऑटो सवार 4 महिला समेत दस लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी घायलों को ऑटो से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी काबिलज किया गया। लेकिन दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। बताया जाता है कि घायलों में छह लोग एक ही परिवार के सदस्य है और वे अपने गांव रतनपुरा से ऑटो पर सवार होकर औरंगाबाद शहर स्थित किसी मंदिर के लिए आ रहे थे।