भागलपुर,बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की दिशा में 157- सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के शाहकुंड प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता चलाया जा रहा है। जागरूकता रैली, संगोष्ठी, रंगोली और मेहंदी आदि गतिविधियों के माध्यम से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
जागरूकता अभियान में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, हाथों में मेहंदी रचाई, रंगोली बनाई और 11 नवंबर को मतदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भाग लेना आवश्यक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की लोकतांत्रिक परंपरा को सशक्त बनाने में योगदान दें।