मुंगेर मे विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

Patna Desk

मुंगेर मे विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली, स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखा कर किया रवाना, रैली के दौरान पारा मेडीकल की छात्राओं के हाथों मे छोटी छोटी तख्तियां थी जिसपर आम जन को जागरूक करने के लिए छोटे छोटे स्लोगन लिखे हुए थे। सिविल सर्जन ने कहा वर्ष 2025 मे देश को यक्ष्मा मुक्त बनाना है।

24 मार्च को पूरे विश्व मे विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया जाता है,इस अवसर पर मुंगेर मे यक्ष्मा विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए यक्ष्मा केन्द्र से एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसे स्वास्थ्य विभाग सिविल सर्जन,जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने मिलकर संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखा कर रवाना किया।इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ० बिनोद कुमार ने कहा वर्ष 2025 मे देश को यक्ष्मा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया और इस वर्ष 2025 मे देश को यक्ष्मा मुक्त करना है।

ये जागरूकता रैली जिला यक्ष्मा केन्द्र से निकलकर शहर मुख्य चौक चौराहों से होते जिला यक्ष्मा केन्द्र के पास पास पहुंच कर समाप्त हो गया। इस जागरूकता रैली में पारा मेडीकल की छात्राओं के हाथों मे छोटी छोटी तख्तियां थी जिसपर आम जन को जागरूक करने के लिए छोटे छोटे स्लोगन लिखे हुए थे और ये सभी रैली मे यक्ष्मा से मुक्ति को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए नारे भी लगा रहे थे।इस मौके पर डॉ० रामप्रवेश ने कहा यदि किसी व्यक्ति को 15 दिनों से अधिक समय तक खांसी रहे और मुँह से खून आता हो तो वे तुरन्त निकटवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र मे जा कर अपना डॉक्टर से जांच करवाए और नियमित रूप से दवा खाए, इसके लिए जिला यक्ष्मा केन्द्र मे मरीजों को इलाज के लिए मुफ्त में दवा दी जाती है।

Share This Article