नशा मुक्ति दिवस को लेकर सैंडिस कम्पाउन्ड से निकाली गई जागरूकता रैली

Patna Desk

भागलपुर नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन भागलपुर एवं भारत स्काउट गाइड भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में सेंडिस कंपाउंड भागलपुर से पूर्वाहन 10:00 बजे नशा जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को जिलाधिकारी भागलपुर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।नशा जागरूकता रैली सैंडिस कंपाउंड भागलपुर से निकलकर तिलकामांझी चौक होते हुए पुनः सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में समाप्त हुई ।

इस अवसर पर स्काउट/गाइड के छात्र-छात्राओं के द्वारा नशा जागरूकता से संबंधित बैनर तख्ती एवम बहुत सारे रंगीन झंडे के साथ नारा भी लगाया गया।जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड भागलपुर के 150 स्काउट/ गाइड /रोवर/रेंजर एवं संस्था के पदाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाग लिया।कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला सचिव प्रवीण कुमार झा ,जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह, झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर की गाइड कैप्टन प्रेरणा भारती ,मारवाड़ी पाठशाला इंटर स्कूल भागलपुर के स्काउट शिक्षक आशिक अनुपम मौजूद रहे.

Share This Article