जीवन मांगे अयांश: जानलेवा बीमारी से ग्रसित अयांश क्यों हो रहा लोगों की राजनीति का शिकार, आरोपों से घिरे पिता का आत्मसमर्पन क्या देगा अयांश को नया जीवन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में अयांश को बचाने के लिए लंबे समय से मुहीम जारी है। स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम की बीमारी से जूझ रहे 10 महीने के अयांश को 16 करोड़ के इंजेक्शन की दरकार है। बिहार के लोगों ने जहां एक तरफ उसे बचाने के लिए काफी राशि जुटाई है तो वहीं नन्हे अयांश के पिता लगातार ही आरोपों से घिरे हुए हैं। अभी हाल ही में कुछ रोज पहले अयांश के पिता आलोक कुमार सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो अपने बच्चे को बचाने के लिए लोगों से मदद मांग रहे। साथ ही बोल रहे कि 10 साल पहले जो उनसे गलती हुई है उसकी सजा उनके बच्चे को न दें।

अयांश के इलाज के लिए 16 करोड़ की जरुरत है जिसकी गुहार लगा रहा आरोपों से घिरा पिता आखिर में वीडियो के माध्यम से आत्मसमर्पन करता दिख रहा है। यदि पिता गुनहगार है तो बेशक उन्हें सजा दी जाए लेकिन इसमें उस बच्चे की क्या गलती, जो महज 10 महीने पहले दुनिया में आया। पिता पर लगा कथित 10 साल पहले के जुर्म का आरोप इस 10 महीने के बच्चे पर भारी पड़ रहा है। जहां एक ओर बिहारवासियों ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए अयांश की मदद के लिए काफी पैसे इकठ्ठा किए वहीं अब लोग उसके पिता को लेकर राजनीति कर रहे।

क्या है आरोप

दरअसल अयांश के पिता आलोक सिंह पर ये इलजाम लगा है कि 10 साल पहले रांची में उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर कोई पैसों का फ्रॉड किया है। वहां के कुछ विद्यार्थी उन पर इलजाम लगाते हुए ये अफवाह फैलाया है। उनके भाई का रांची में एक इंस्टीट्यूट था  जो 2012 में बंद हो गया। जिसमें वह भी पार्टनर थे। जिस दौरान उन्होंने कुछ लोगों के साथ पढ़ाई के नाम पर धोखाधड़ी की। पिता का कहना है कि वह आठ साल पहले ही अपने भाई से अलग हो गए। उनकी शादी 2015 में 6 साल पहले हुई थी। यदि  उनके भाई ने 10 साल पहले कुछ गलत किया है या उनसे कोई गलती हुई है तो उसकी सजा 10 माह के अयांश को क्यों दे रहे। अगर आप मेरे बच्चे को बचा नहीं सकते हैं तो दुष्प्रचार फैलाकर उसे मारने का प्रयास न करें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार या लोगों की नजर में वह कहीं भी गलत हैं तो उनकी संपत्ति बेचकर तथा जेल में डालकर अयांश को बचा लें। अयांश SMA Type 1 से ग्रसित है जिसे वह बचाने का प्रयास कर रहे।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही अयांश के पिता ने मुख्यमंत्री नीतीश की जनता दरबार के बाहर बेटे को बचाने की गुहार लगाई थी। इससे पहले सीएम नीतीश ने साफ साफ कह दिया था कि सरकार के पास ऐसी कोई भी स्कीम नहीं जिसके तहत वह उन्हें 16 करोड़ दे सकें। अयांश की मदद के लिए राजद के तेज प्रताप भी सामने आए थे और उनसे मिलने गए थे। वहीं अब पिता के लगातार आरोपों में घिरे होने के कारण बच्चे की जन पर बन आई है। जिसे लेकर वह बार बार गुहार लगा रहे कि अयांश को बचा लो।

Share This Article