बिहार में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड अभियान की शुरुआत, मंत्री मंगल पांडे ने किया उद्घाटन

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आज से आयुष्मान कार्ड बनाने की एक विशेष पहल शुरू की गई है। यह अभियान 10 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस कार्ड का लाभ 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के लाभार्थियों को मिलेगा। इस संदर्भ में बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति पटना द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

पटना में इस अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने की। उद्घाटन समारोह के दौरान नितिन नवीन ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष सोच का परिणाम है। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए निःशुल्क इलाज की यह सुविधा बहुत ही लाभकारी है। इससे बुजुर्गों को एहसास हो रहा है कि सरकार उनके साथ खड़ी है।

यह योजना न केवल वृद्धजनों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि गरीब परिवारों के इलाज के खर्चों को भी कम करेगी। सरकार का मानना है कि यह कदम राज्य के विकास के साथ-साथ बुजुर्गों की खुशहाली और उनके स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। साथ ही, राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस योजना के प्रति वृद्धजनों में उत्साह देखने को मिल रहा है। यह उम्मीद की जा रही है कि इस पहल से बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया बदलाव आएगा।

Share This Article