निर्देशक आदित्य सरपोतदार की नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत की है। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की नवीनतम पेशकश है। फिल्म में वरुण धवन और अभिषेक बनर्जी के सरप्राइज़ कैमियो ने दर्शकों को pleasantly surprise कर दिया है।
फिल्म की कहानी दो वैम्पायर प्रेमियों (आयुष्मान और रश्मिका) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एक शक्तिशाली वैम्पायर (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) से मुकाबला करना पड़ता है, जो पूरी दुनिया पर कब्ज़ा जमाने की कोशिश में है। रोमांस, थ्रिल और ह्यूमर से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में सफल रही है।
पहले दिन की कमाई ने तोड़े कई रिकॉर्ड
‘थामा’ ने पहले ही दिन भारत में ₹25.11 करोड़ नेट (लगभग ₹30 करोड़ ग्रॉस वर्ल्डवाइड) का बिज़नेस किया। दिवाली की छुट्टियों का पूरा फायदा उठाते हुए फिल्म ने शानदार ओपनिंग दर्ज की। शुरूआती शोज़ में 15–16% की ऑक्युपेंसी रही, लेकिन शाम तक यह आंकड़ा 40% के पार पहुंच गया, जिसका श्रेय पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ और बेहतरीन दर्शक प्रतिक्रिया को जाता है।
‘थामा’ बनी साल की टॉप ओपनिंग फिल्मों में से एक
पहले दिन की कमाई के साथ ‘थामा’ ने इस साल की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया, जिनमें ‘सैयारा’ (₹30 करोड़) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड भी शामिल हैं। MHCU की पिछली फिल्मों से तुलना करें तो ‘थामा’ ने कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है:
- स्त्री – ₹10 करोड़
- भेड़िया – ₹12 करोड़
- मुंज्या – ₹5 करोड़
हालांकि, फिल्म अभी तक ‘छावा’ (₹47 करोड़) और ‘स्त्री 2’ (₹80 करोड़) जैसी मेगा ओपनिंग फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। फिलहाल ‘स्त्री 2’ भारत की सबसे बड़ी हॉरर ओपनिंग फिल्म बनी हुई है।