आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ ने मचाया धमाल, 100 करोड़ क्लब में शामिल — ‘बाला’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ को पछाड़ा

Jyoti Sinha

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के दो हफ्ते बाद भी फिल्म की पकड़ दर्शकों पर बनी हुई है। मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की इस फिल्म ने अब तक करीब 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

‘थामा’ ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड

आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी ‘थामा’ ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में 0.05 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट) की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 119.97 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
इस आंकड़े के साथ फिल्म ने दो बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं —

  • ‘जॉली एलएलबी 3’ (अक्षय कुमार और अरशद वारसी) का कुल कलेक्शन था 117.19 करोड़ रुपये
  • जबकि आयुष्मान खुराना की ही ‘बाला’ (2019) ने भारत में 116.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी

अब ‘थामा’ इन दोनों फिल्मों से आगे निकल चुकी है, और आयुष्मान खुराना के करियर की एक और हिट फिल्म बन गई है।


‘थामा’ का डे-टू-डे कलेक्शन रिपोर्ट

दिनकलेक्शन (₹ करोड़)
Day 124.00
Day 218.60
Day 313.00
Day 410.00
Day 513.10
Day 612.60
Day 74.25
Day 80.26
Day 93.35
Day 103.40
Day 113.00
Day 124.40
Day 134.12
Day 140.05
कुल कलेक्शन119.97 करोड़ रुपये

धीमी हुई रफ्तार, लेकिन बना हुआ है क्रेज

दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन पब्लिक रिस्पॉन्स और वर्ड ऑफ माउथ के चलते ‘थामा’ अभी भी सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है।

आयुष्मान और रश्मिका की यह जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि फिल्म तीसरे हफ्ते तक अपनी पकड़ बनाए रखती है, तो यह 125 करोड़ रुपये के क्लब में भी आसानी से पहुंच सकती है।

Share This Article