दारोगा ड्यूटी से ज्यादा करते थे अय्याशी, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी सुपौल से एक बड़ी खबर सामने आई हैं जहां बिहार पुलिस के दारोगा ड्यूटी से अधिक अय्याशी में जुटे रहते है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इससे जुड़ा ताजा मामला सुपौल से आया है.

खबरों के अनुसार दारोगा ड्यूटी छोड़ अय्याशी कर रहे थे और इस दौरान ही ग्रामीणों ने दारोगा को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. यह घटना भीमपुर थाना के जीवछपुर गांव की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भीमपुर थाना में पदस्थापित अय्याश दारोगा संजय कुमार देर रात थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव में एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था. इस दौरान ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

इसके बाद दारोगा को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा. मारते-मारते दारोगा का मुंहफोड़ दिया. इस यही नहीं दारोगा का पिस्टल भी छिन लिया है. ग्रामीणों में इतना गुस्सा था कि छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक डंडे से पिटाई करते रहे. घंटों बंधक बनाए रखा. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया.

इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Share This Article