आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 02 का आयोजन, करीब 70 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

Patna Desk

NEWSR डेस्क । नवादा : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 02 का आयोजन किया गया। 25 सितंबर 2021 को सुबह 7:00 बजे पूर्वाहन में जिला का ऐतिहासिक खेल मैदान हरिशचंद्र स्टेडियम में अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 02 का आयोजन किया गया। जिसको सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी नवादा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। बता दें कि इसमें करीब 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके साथ हीं सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं टॉफी आदि दिया गया। बता दें कि सभी सम्मिलित प्रतिभागी का मैराथन दौड़ शहर के मुख्य सड़कों से होकर वापस हरिशचंद्र स्टेडियम में समापन हुआ।

कार्यक्रम का प्रारंभ भारत के राष्ट्रगान से एवं इसका समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम से समापन हुआ : इसकी माध्यम से युवा वर्ग अपना शरीर फिट रखेंगे एवं लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। सभी प्रतिभागियों को इसके लिए संकल्प/ प्रतिज्ञा भी डीपीआरओ के द्वारा दिलाई गई.

प्रतिभागियों ने लिया संकल्प : प्रतिज्ञा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 मे भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन दो में प्रतिभागियों ने संकल्प लिया की, हिस्सा लेने का संकल्प लेता हूं । मैं स्वयं तो फिट और स्वस्थ रखने के साथ ही अपने परिवार ,मित्रों एवं समुदाय को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा। सबल एवं समर्थ राष्ट्र तथा सक्रिय एवं स्वाबलंबी समाज के निर्माण हेतु मैं अपने जीवन में रोजाना 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प लेता हूं।

फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज : शरीर को फिट रखने के लिए आधे से 1 घंटे प्रतिदिन व्यायाम एक्सरसाइज करना जरूरी है। हमारा युवा वर्ग फिट रहेगा तो इंडिया भी फिट होगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वीजन है युवा फिट तो इंडिया फिट।

मोमेंटम एवं टी-शर्ट देकर किया गया सम्मानित : जिले के प्रसिद्ध खेल शिक्षक संतोष कुमार और नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल मुरारी कुमार के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र कार्यालय के कई कर्मी उपस्थित थे । ‌डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद और श्याम सुंदर कुमार को मोमेंटम एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article