10 सूत्री मांगों को लेकर आजमनगर जीविका दीदियों ने प्रखंड कार्यालय में जमकर किया प्रदर्शन

Patna Desk

बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के तत्वाधान में 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर आजमनगर प्रखंड के जीविका दीदी भी एक जुट नजर आई लगभग 200 से 500 की संख्या में जीविका दीदी सीएलएफ कार्यालय पहुंचकर जीविका कार्यालय में 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल से संबंधित एक आवेदन देने पहुंची बता दे की यह अनिश्चितकालीन हड़ताल राज्य सरकार के द्वारा जीविका कैड्रेस के मानदेय 25 हजार और नियमित करने की मांग, सभी जीविका केडरो को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र मिले, मानदेय कम्युनिस्ट सिस्टम पर अभिलंब रोक लगे.

काम से हटाने की धमकी पर रोक लगे और धमकी देने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो, 5 साल पुराने सभी जीविका केडरो का ऋण माफ किया जाए, परियोजना में 3 साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए स्टाफ के रूप में पदोन्नति की व्यवस्था की जाए, सभी केडरो को सामाजिक सुरक्षा का लाभ अवकाश महिला केडरो को विशेष अवकाश तथा 2 लाख की मेडिकल एवं 5 लाख के डेट क्लेम मिले,आदि सहित विभिन्न मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने विरोध प्रदर्शन की

Share This Article