योग और आयुर्वेद से ठीक हुए 90% मरीज, एलोपैथी से इलाज दुनिया का सबसे बड़ा झूठ- बाबा रामदेव

Patna Desk

देश में कोरोना वायरस संकट के बीच आयुर्वेद और एलोपैथिक के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के इलाज और वैक्सीन पर खींचतान के बीच देश के चिकित्सा जगत में सबसे बड़ा विवाद योगगुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बीच छिड़ा हुआ है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से कानूनी नोटिस मिलने के बाद योगगुरु स्वामी रामदेव पहली बार सामने आए हैं और दावा किया है कि एलोपैथी ने सिर्फ 10 प्रतिशत गंभीर मरीजों का इलाज किया है, जबकि बाकी 90 प्रतिशत लोग योग-आयुर्वेद से ठीक हुए हैं. IMA की राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग और मानहानि के दावे के बीच बाबा रामदेव ने सबसे बड़ा इंटरव्यू दिया है.

Baba Ramdev का दावा- योग और आयुर्वेद से ठीक हुए 90% मरीज, Coronil को होमकिट में जगह नहीं मिलने पर भी दिया जवाब

योग ने कोरोना से बचाई लाखों की जान: बाबा रामदेव
दैनिक भास्कर से बात करते हुए योगगुरु स्वामी रामदेव ने एलोपैथी के खिलाफ मोर्चाबंदी के सवाल पर कहा, ‘कोरोना संकट में लोगों को योग और नेचुरोपैथी की सबसे ज्यादा जरूरत है. इस महामारी से डॉक्टर्स ने नहीं बल्कि योग और नेचुरोपैथी ने कोरोना से लाखों लोगों की जान बचाई है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एलोपैथी के खिलाफ कोई मोर्चाबंदी नहीं है, बल्कि यह बीमारी के निवारण के लिए है. कमजोर फेफड़े, कमजोर लिवर-हार्ट, कमजोर इम्यून सिस्टम, कमजोर नर्वस सिस्टम, कमजोर मनोबल इस बीमारी के सबसे बड़े कारण हैं, लेकिन दुर्भाग्य से एलोपैथी के पास इसका इलाज नहीं है. वो सिर्फ सिम्प्टोमैटिक ट्रीटमेंट कर रहे हैं.’

IMA, whose chief wanted to to convert Hindus, targets Baba Ramdev

’70 तक ऑक्सीजन पहुंचने वाले योग से ठीक हुए’
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा, ‘सिर्फ डॉक्टरों ने ही कोरोना मरीजों का इलाज किया है तो हम क्या भंडारा खाने आ गए? मैं मानता हूं कि इन डॉक्टरों ने बहुत कुछ किया है, लेकिन ये कहना सरासर गलत है कि इन्हीं डॉक्टरों ने सिर्फ इलाज किया. योग और देसी उपायों से उन लोगों ने भी खुद को ठीक किया है, जिनका ऑक्सीजन लेवर 70 तक पहुंच गया था. इन डॉक्टरों ने गंभीर मरीजों का इलाज जरूर किया.’ उन्होंने कहा, ‘एम्स के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया कहते हैं कि 90 प्रतिशत लोगों को हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ी. मैं कहता हूं कि 95 से 98% लोगों को हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ी और वे आयुर्वेद व योग से ठीक हुए.’

Who is IMA's Dr Lele? As medico's TV debate with Baba Ramdev goes viral on Twitter, here's all you need to know

कोरोना की होमकिट में कोरोनिल क्यों नहीं?
कोरोना की होमकिट में पतंजलि के कोरोनिल को शामिल नहीं किए जाने पर स्वामी रामदेव ने कहा, ‘ये हमारा नहीं, बल्कि सरकार की नीतियों का दोष है. देश के किसी भी शहर में देख लीजिए कोरोना के 100 में से 90 मरीजों ने योग, प्राणायाम, आयुर्वेद और स्वस्थ जीवनशैली से खुद को ठीक किया है.’

Baba Ramdev fires 25 questions to IMA implying allopathy's shortcomings; not backing off

बाबा रामदेव बोले- मैं एलोपैथी के खिलाफ नहीं
बाबा रामदेव ने आगे कहा, ’90 प्रतिशत मरीजों की जान योग और आयुर्वेद ने बचाई है, जबकि गंभीर होकर अस्पताल जाने वाले 10 प्रतिशत लोगों की जान ही एलोपैथी डॉक्टरों ने बचाई है. डॉक्टरों को मेरी बात पर आपत्ति क्यों है, क्योंकि उनका बहुत बड़ा कारोबार इससे जुड़ा है. लेकिन वे ताकत के दम पर सच्चाई नहीं छुपा सकते. मैं एलोपैथी का विरोधी नहीं हूं. इमरजेंसी ट्रीटमेंट के तौर पर और गंभीर शल्य चिकित्सा के लिए आधुनिक मेडिकल साइंस ने बहुत काम किया है, लेकिन लाइफस्टाइल डिजीज का उनके पास कोई इलाज नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘कई डॉक्टरों ने अपनी जान देकर मरीजों की जान बचाई है, उनका धन्यवाद है. ऐसे संकट में उन्हें तो मदद करनी ही चाहिए वरना मेडिकल साइंस का मतलब ही क्या है.’

 

Share This Article