बढ़ सकती हैं बाबा रामदेव की मुश्किलें, सरसों तेल में मिलावट की शिकायत पर पतंजलि कंपनी की फैक्ट्री सीज

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बाबा रामदेव की परेशानी बढ़ती दिख रही है. बाबा रामदेव की अलवर स्थित खैरथल फैक्ट्री को गुरुवार देर रात सीज कर दिया गया है. यह कार्रवाई पंतजलि कंपनी के सरसों के तेल में मिलावट की आशंका पर की गयी है. फैक्ट्री में पतंजलि की भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद की गई है.

पतंजलि के नाम पर मिलावटी सरसों तेल सप्लाई करने के आरोप में बुधवार देर रात जिला प्रशासन ने खैरथल में इस्माइलपुर रोड पर औधोगिक क्षेत्र में स्थित सिंघानिया आयल मिल पर छापा मारकर उसे सील कर दिया था. इसके बाद गुरुवार शाम को जांच कमेटी की टीम एसडीएम अलवर योगेश डागुर के नेतृत्व में फेक्ट्री में पहुंची. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

फैक्ट्री में बाबा रामदेव की पतंजलि का पैकिंग किये जाने की अनुमति होने की बात प्रबंधन की ओर से बताई गई है. इसके अलावा एक और ब्रांड श्रीश्री ऑयल ब्रांड के रैपर बरामद किये गये हैं. फैक्ट्री में मौजूद सरसों के तेल कच्ची घानी ओर स्पेलर से निकाले गए तेल के स्टॉक और मौजूद कच्चे सामान के खाध निरीक्षकों और आयुर्वेद निरिक्षकों की टीम ने सैम्पल लिए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

शिकायत के आधार पर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलवर के उप खण्ड अधिकारी योगेश डागुर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया. इससे पहले बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के सरसों के तेल पर खाद्य तेल उद्योग संगठन (एसईए) भी आपत्ति जता चुका है. संगठन को कंपनी के उस विज्ञापन पर ऐतराज था जिसमें दावा किया गया है कि सरसों तेल के अन्य ब्रांड के कच्ची घानी तेल में मिलावट है.

Share This Article