आज बाबा साहेब की जयंती, गया में रस्सी से बांध कर रखी है उनकी प्रतिमा, नेताओं ने जताई नाराजगी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती है। जहां एक ओर सभी लोग उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे। वहीं दूसरी ओर गया में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा को रस्सी से बांधकर रखा गया है। बता दें कि शहर के मुख्य सड़क पर रहे जिला परिषद कार्यालय के मुख्य परिसर में ही बाबा साहेब रस्सी से बंधे हैं।

बता दें कि जिला परिषद कार्यालय परिसर में पहले से रही बाबा साहेब की आदमकद बड़ी प्रतिमा को हटाया तो गया पर सम्मान नहीं दिया गया। वहां पर एक पहले की अपेक्षा छोटी प्रतिमा स्थापित की गई, जो कि खुले में है और देखरेख का भी अभाव है। दूसरी ओर पहले से रही हटाई गई बड़ी प्रतिमा को नई प्रतिमा के ठीक पीछे ही चार दीवारी की दीवार में लगे लोहे के सहारे रशियों से बांधकर खड़ा कर दिया गया।

इस स्थिति पर विभिन्न दलों के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है और तत्काल रस्सी खोलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा कुछ सम्मान पूर्वक रखे जाने की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता विजय कुमार मिट्ठू ने बताया कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। इस पर तुरंत पहल करते हुए सम्मान देकर प्रतिमा को अन्यत्र स्थापित करने या रखने की जरूरत है।

Share This Article