भागलपुर शहर में बाबू वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद के द्वारा 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी को लेकर आज शहर के एक निजी विवाह भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर अजय सिंह, रोशन सिंह, मृत्युंजय सिंह गंगा ,राजकुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इस मौके पर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थापित प्रतिमा 18 फीट ऊंची है और यह पूरे देश में बाबू वीर कुंवर सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा मानी जाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा 2012 में जन सहयोग से स्थापित कराई गई थी।वहीं डॉक्टर अजय सिंह ने जानकारी दी कि 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे तिलकामांझी चौक से एक भव्य रैली निकाली जाएगी जो बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर जाकर समाप्त होगी।