NEWSPR डेस्क। बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को कुछ ही वक्त है। ऐसे में चुनाव और प्रत्याशियों से जुड़ी कई करह की हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही है। जिसमें बगहा के डुमरी भगड़वा पंचायत में बवाल मच गया है। यहां के मुखिया प्रत्याशी जगदीश यादव के लड़के रोहित यादव ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक लड़की के साथ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वहीं तस्वीर के वायरल होने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में लगी है।
वीडियो को वायरल करने वाला रोहित वर्तमान मुखिया जगदीश यादव का पुत्र है। वहीं जगदीश यादव फिर से चुनाव मैदान में हैं। लड़की के परिजनों का मानें तो चुनाव को जीतने के लिए मुखिया के पुत्र ने विरोधियों को चुप कराने के लिये यह काम किया है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां का चुनाव दो जातीय गुटों में बट गया है। किसी तरह से एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है। लेकिन किसी के भी लड़की की सरेआम इज्जत उछालना अच्छी बात नहीं है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इसे लेकर लड़की के परिजनों ने धनहा थाना में FIR दर्ज कराया है। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि बेटी का गलत वीडियो व फोटो बनाकर वायरल किया जा रहा है। इसके साथ ही पीड़ित लड़की की मां का रोते-बिलखते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा। इस वीडियो के माध्यम से लड़की की मां बेटी को बदनाम करने के लिए साजिश का आरोप लगा रही है। इसके साथ ही साजिशकर्ता को सामने लाकर सच्चाई को समाज के सामने पर्दाफाश करने की प्रशासन से मांग कर रही है।
वहीं दोनों गुटों में पुलिस के सामने आज जमकर बवाल भी हुआ है। मामले की जांच करने पहुंचे इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान ने बताया कि पीड़ित परिवार के दरवाजे पर सोमवार शाम कुछ लोगों ने जांच प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करते हुए शोर मचाया। साथ ही पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ तेज आवाज में बातें करने लगे। इस पर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत किया गया। दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है।
बगहा से परवेज आलम की रिपोर्ट