बच्चों के प्रतिनिधिमंडल ने DDC से की भेंट, सौंपा चार्टर ऑफ़ डिमांड्स, DDC बोले- बाल दरबार एक ज़रूरी पहल, बच्चों की मांगों पर होगी कार्रवाई

Patna Desk

डेस्क। पटना में मंगलवार को डीडीसी कार्यालय में बच्चों के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारी रिची पांडेय से भेंट की। बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग एवं यूनिसेफ़ द्वारा राष्ट्रीय बाल दिवस – 14 नवंबर से लेकर विश्व बाल दिवस – 20 नवंबर तक चलने वाले बाल अधिकार सप्ताह के दौरान बाल दरबार आयोजन के तहत यह मुलाक़ात हुई।

मुलाक़ात के दौरान बच्चों एवं किशोर-किशोरियों ने विगत 14/11/2021 को प्रथम संस्था  के सहयोग से आयोजित बाल दरबार में अपनी समस्याओं, मुद्दों व अधिकारों को लेकर तैयार किए गए चार्टर ऑफ़ डिमांड्स और सुझाव सौंपे।

राज्य सरकार एवं यूनिसेफ़ की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा रिची पांडेय ने कहा कि बच्चों की बातें सुनकर और उत्साह देखकर अच्छा लगा। यह एक बहुत अच्छी पहल है। बच्चों की आवाज को सामने लाने और हम बच्चों के दिए गए सुझाव पर जल्दी से जल्द कार्य करेंगे।

जिलाधिकारी/अन्य अधिकारी ने सभी बच्चों को बहुत धैर्य से सुना और उनके सवालों के जवाब भी दिए.मुलाक़ात के दौरान प्रथम संस्था की टीम से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मड़ावी , नेहाल , आशीष, सीता और साहिल मौजूद थे। सीपीओ , मुकुल जी और अमूल्य जी मौजूद थे. चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की चेयरपर्सन संगीता जी, पटना के सभी होम्स के सुपरिटेंडेंट और उद्यान केयर  संस्था से शरद जी भी शामिल  थे।

इस विशेष पहल के उद्देश्य पर रौशनी डालते हुए पटना से समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने कहा कि इससे जहाँ विभिन्न सरकारी विभागों को बाल अधिकारों के बारे में जागरूक करने में मदद मिलेगी, वहीं बच्चों से सीधे संवाद कर नीति निर्धारकों को बच्चों एवं किशोर-किशोरियों के मुद्दों और सरोकारों को बेहतर ढंग से जानने-समझने और कारगर योजनाएं बनाने में भी मदद मिलेगी.

पटना से यूनिसेफ़ बिहार की संचार विशेषज्ञ निपुण गुप्ता ने बच्चों के प्रतिनिधिमंडल को बधाई देते हुए कहा कि आज की यह मुलाक़ात काफी अहम है. बाल दरबार एक प्रभावी मंच है जिसके ज़रिए बच्चे संयुक्त राष्ट बाल अधिकार समझौते एवं राष्ट्रीय बाल नीति में वर्णित भागीदारी और विचार व्यक्त करने के अपने अधिकार का बख़ूबी इस्तेमाल कर पा रहे हैं. हमें पूरी आशा है कि यह संवाद सतत रूप से जारी रहेगा और बच्चों के विभिन्न मुद्दों का ससमय समाधान कर उनके लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण हो सकेगा.

Share This Article