जेपी कॉलेज नारायणपुर में पहली बार बाॅल बैडमिंटन की हुई शुरुआत

Patna Desk

भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में शनिवार को पहली बार दो दिवसीय इंटर कॉलेज बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट सत्र 24- 25 का शुभारंभ हुआ कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर बिजेंन्द्र कुमार ने झंडा तोलन कर किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की एवं मुख्य अतिथि टीएमबीयू के डीएसडब्लू प्रोफेसर विजेंद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय कीड़ा परिषद के सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया मौके पर अतिथियों का स्वागत जेपी कॉलेज के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी रितिका गौतम, क्रीडा परिषद के अध्यक्ष अक्षय कुमार अंजनी व अन्य के द्वारा अंग वस्त्र बुके एवं मोमेंटो व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया आयोजन सचिव डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज इस खेल का आयोजन इस कॉलेज में हो रहा है में बतादु महाविद्यालय या भागलपुर के जितने भी लोग हैं वो इस कॉलेज को अपनी बराबरी में नहीं देखते हैं उक्त जानकारी देते हुए ज्ञान देव ने बताया कि पहला मैच पुरुष वर्ग में बीएन कॉलेज भागलपुर और जेपी कॉलेज नारायणपुर के बीच खेला गया जिसमें जेपी कॉलेज 2-0 से विजई हुआ। वहीं महिला वर्ग में जेपी कॉलेज और बी एन कॉलेज के बीच खेला गया।

जिसमें जेपी कॉलेज 2-0 से विजई हुआ दूसरा मैच जी बी कॉलेज नवगछिया और एसएम कॉलेज भागलपुर के बीच खेला गया जिसमें जी बी कॉलेज 2-0 से विजय हुआ फाइनल मुकाबला आज पुरुष वर्ग में जी बी कॉलेज और पी जी एथलेटिक्स यूनियन के विजेता से जेपी कॉलेज नारायणपुर के बीच खेला जाएगा वही महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला जीबी कॉलेज और जेपी कॉलेज के बीच खेला जाएगा कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर अक्षय कुमार अंजनी, आयोजन सचिव डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, ऑब्जर्वर दिव्य प्रियदर्शी, सेलेक्टर्स संजय कुमार यादव, बिपिन प्रसाद मंडल, सुबोध कुमार सुधांशु, राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार, निर्णायक की भूमिका में राजीव कुमार, राजा कुमार, गुलशन कुमार, रवि राहुल कुमार, नंदिनी कुमारी, सपना कुमारी, शबनम कुमारी, अनु कुमारी, सोनाली सहित महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.

Share This Article