मार्च में बैंक हॉलिडे अलर्ट ! 10 दिन तक बंद रह सकते हैं बैंक, जरूरी काम निपट ले

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK PATNA- मार्च का महीना त्योहारों से भरा हुआ है। इस महीने होली का उत्सव मनाया जाएगा, रमजान का पाक महीना चलेगा, और महीने के अंत में ईद-उल-फितर भी पड़ेगी। इन्हीं त्योहारों के चलते बैंकों में कई दिनों की छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में यदि आपके बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम बाकी हैं, तो उन्हें समय रहते पूरा कर लें, ताकि छुट्टियों के कारण आपका काम अधूरा न रह जाए।

मार्च का महीना वित्तीय दृष्टि से काफी अहम होता है, क्योंकि यह बैंकिंग, बचत योजनाओं और आयकर से जुड़े कई कार्यों का अंतिम समय होता है। इस महीने बैंकों में लगभग 10 दिनों की छुट्टियां रहेंगी, साथ ही ऑल इंडिया बैंक कन्फेडरेशन ने 24 और 25 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है। ऐसे में अगर आपके बैंक से जुड़े कोई महत्वपूर्ण कार्य लंबित हैं, तो उन्हें समय रहते पूरा कर लें, ताकि छुट्टियों और हड़ताल के कारण कोई परेशानी न हो।

एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अमरेश विक्रमादित्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मार्च महीने में कई दिन बैंक अवकाश रहेगा। 2, 9, 16, 23 और 30 मार्च को साप्ताहिक रविवार की छुट्टी होगी, जबकि 8 और 22 मार्च को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, 14 और 15 मार्च को होली का अवकाश रहेगा, और 31 मार्च को ईद के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे।

मार्च के महीने में बैंक में कई महत्वपूर्ण काम होते हैं, जिनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं:

1. वित्तीय साल का समापन

2. टैक्सेशन और टैक्स प्लानिंग

3. लास्ट डेट से पहले काम

4. ऑडिट और आंतरिक नियंत्रण

5. कस्टमर क्वेरीज

Share This Article