NEWSPR डेस्क। सूबे में शराबबंदी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हर एक गाड़ियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इसके बाद भी शराब तस्करों पर इसका कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला बांका जिला से जुड़ा है, जहां पुलिस ने जांच के दौरान एक साथ विदेशी शराब से लदे दो ट्रकों को जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों गाड़ियों के ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार पटना से आयी एसटीएफ की टीम और बांका पुलिस को यह सूचना मिली थी कि झारखंड सीमा से सटे बांका थाना क्षेत्र के दौना मोड़ के समीप बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है।
1 करोड़ है जब्त शराब की कीमत : सूचना के आधार पर बांका प्रशासन व पुलिस ने यहां वाहनों की चेकिंग शुरू की। जिसमें पंजाब के नंबर प्लेट वाले दो ट्रकों से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। जिसके बाद दोनों ट्रक को जब्त की। वहीं दोनों ट्क के ड्राइवर और खालासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चारों मूल रूप से पंजाब के निवासी बताए गए है। पुलिस के अनुसार दोनों ट्रक से लगभग एक हजार शराब के कार्टन उतारे गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। जब्त शराब को बांका थाना परिसर में खाली कराया गया है ।
बांका से विकास शर्मा की रिपोर्ट…