बांका में चुनाव नामांकन कार्यालय पर पुलिस सिपाही ने अधेड़ व्यक्ति पर जमकर बरसाए डंडे, पीड़ित बोला- मैं केवल खड़ा था वह अचानक मारने लगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बांका के धोरैया प्रखंड में पुलिस थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में सिपाही ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को डंडे से मार मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। वहीं पुलिस के इस रवैये से ग्रामीण काफी आक्रोश में आ गए और जमकर हंगामा किया। बुधवार को धोरैया प्रखंड कार्यालय पर दर्जनों जनप्रतिनिधि अपना नामांकन करवाने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे जिस दौरान यह घटना हुई। पीड़ित का कहना है कि उसकी कोई गलती नहीं थी। वह केवल सड़क किनारे खड़ा था। वहीं मीडियाकर्मी द्वारा इस मामले की जानकारी लेने पर उन्होंने उनके साथ भी बदसलुकी की।

नामांकन के दौरान एक व्यक्ति ब्लॉक कार्यालय के बाहर सड़क के किनारे खड़ा था। उसी बीच धोरैया थाने के एक सिपाही ने अपने मन से एक उस व्यक्ति को डंडे से मारना शुरू कर दिया। इसके साथ ही मीडिया द्वारा उन्हें बेवजह मारने का कारण पूछे जाने से उन्होंने मीडियाकर्मी के साथ भी बदसलूकी की। सिपाही की पिटाई से पीड़ित व्यक्ति दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़ा तथा बहुत देर तक छटपटाते रहा। वहीं आम जनता की मदद से उनको उठाया गया।

इस मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह बिल्कुल निर्दोष हैं। वह केवल वहां खड़ा होकर नामांकन कार्य देख रहा था और अचानक पुलिस सिपाही आया और डंडे बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां धोरैया थाना अध्यक्ष भी मौजूद थे और उनके सामने ही निर्दोष व्यक्ति को पीटा गया था। वहीं बांका डीएसपी को इस बारे में सुचित करने पर उन्होंने बताया कि हमारे पास ऐसी कोई जानकारी अभी नहीं आई है।

भागलपूर संवाददाता शयामानंद सिंह

Share This Article