फिर खून से लाल हुई बांका की सड़क, हादसे में बाइक सवार ने तोड़ा दम, पत्नी व मासूम बेटा घायल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर- शाहकुंड मुख्य मार्ग पर दौना मोड़ के समीप एक बाइक दुर्घटना में इसे चला रहा युवक अभय कांत दास मौके पर ही काल का ग्रास बन गया। इस हादसे में उसकी पत्नी रूपा देवी और डेढ़ साल का बेटा चुक्कू बाबू गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि इसी थाना क्षेत्र के गरीबपुर गांव निवासी अभय कांत दास अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे की तबीयत खराब होने के बाद उसे डॉक्टर से दिखाने पवई लेकर आया था। साथ में पत्नी भी थी। अभय कांत के ससुराल पवई के समीप जानकीपुर गांव से भी उसके परिजन उनसे मिलने आए थे। डॉक्टर से दिखाने के बाद ससुराल के परिजन उन्हें अपने घर चलने को कह रहे थे।

लेकिन अभय की पत्नी रूपा ने अपने घर की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए सास ससुर को नहीं कह पाने की बात कहते हुए अपने मायके जाने से इनकार किया और तीनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में दौना मोड़ के समीप उनके साथ हादसा हुआ जिसमें अभय कांत दास की मौत हो गई। यह हादसा किस तरह हुआ, स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन स्थानीय स्तर पर हो रही चर्चाओं के मुताबिक किसी कार के धक्के से वे दुर्घटना के शिकार हुए।

Share This Article