NEWSPR डेस्क। बेगूसराय में शनिवार को बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में 2 प्लांट का लोकार्पण किया गया। एनटीपीसी के बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में स्टेज टू के पांच सौ मेगावाट क्षमता के यूनिट का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। बता दें कि 500 मेगावाट बिजली परियोजना, लोकार्पण ढाई ढाई सौ मेगावाट के प्लांटों का लोकार्पण किया गया है।
बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ऊर्जा मंत्री केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कार्यक्रम भी मौजूद रहे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में बिजली विभाग के कई अधिकारी मौजूद हैं। लोकार्पण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में ऊर्जा के क्षेत्र में देश भर में काम करने के लिए पीएम व ऊर्जा मंत्री के प्रति आभार जताया।
उन्होंने इस क्रम में बाबू से लेकर जार्ज फर्नांडिस का नाम लिया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने काफी अच्छा काम किया। कुल 110 मेगावाट की दो इकाई जो बंंद थी उसको शुरू कराने को काम किया गया है।