News PR Live
आवाज जनता की

BIG BREAKING- लक्जरी बस को बना रखा था तहखाना, नकली शराब भी, इस तरह देते थे पुलिस को चकमा

- Sponsored -

- Sponsored -

 

NEWSPR DESK- मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने को है ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है, जगह जगह सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराया जा सके।

 

ऐसे में शराब तस्करो पर नकेल कसने को पुलिस और उत्पाद टीम लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्रो से भारी मात्रा में स्क्रिप्ट और विदेशी शराब बरामद किया साथ ही नकली मिनी शराब फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया, वही इस पूरी करवाई में कई तस्करो को भी दबोचा गया.

 

बता दें की पहली सफलता उत्पाद टीम को गायघाट थाना क्षेत्र में मिली जहा एक यात्री बस में बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया, साथ हि मौके से कई तस्करो को गिरफ्तार भी किया गया. वही दूसरी सफलता कांटी थाना क्षेत्र से मिली जहा सूचना के आधार पर एक मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.

 

- Sponsored -

- Sponsored -

लंबी रूट की बस में बना रखा था तहखाना, भारी मात्रा में बरामद हुआ विदेशी शराब

 

उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर दिल्ली से सुपौल जा रही एक यात्री बस की तलाशी ली, उक्त बस में बने तहखाना के अंदर से दर्जनों कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. दरअसल टिम को ये सलफता गायाघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के समीप मिली जहा बस में बने तहखाने से तक़रीबन 36 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। साथ ही टीम के द्वारा तीन शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया.

 

मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन – शराब की खाली बोतल बरामद

 

उत्पाद टीम को कांटी थाना क्षेत्र में सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मिनी नकली शराब फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया, जहा से तकरीबन सैंकड़ो लीटर स्प्रिट के साथ भारी मात्रा में शराब की खाली बोतले और कई अन्य सामान को बरामद किया, साथ ही टीम ने एक तस्कर को भी मौके से धर दबोचा.

मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने जानकारी दी की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष गस्ती और छापेमारी दल के द्वारा गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के समीप एक टूर एंड ट्रेवल्स लक्जरी बस के अंदर बने तहखाना से तकरीबन 36 कार्टून विदेशी शराब की बरामद की गई. साथ ही टीम ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है, वही कांटी थाना क्षेत्र के लश्करीपुर के समीप सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए एक मिनी नकली शराब फैक्ट्री का उद्वेदन करते हुए मौके से प्लास्टिक के 14 बाल्टी में स्प्रिट बरामद किया गया साथ ही अलग अलग ब्रांड के शराब की खाली बोतलें बरामद किया गया. साथी मौके से एक तस्कर को हिरासत मे लिया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.