NEWSPR डेस्क। बाढ़ में 6 दिन पूर्व अपराधियों ने ASI और नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस दिन बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मारी थी। घटना में मृतकों में शामिल नवनिर्वाचित मुखिया के परिजनों से जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुलाकात की है। उन्हें सांत्वना दिया। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये आंदोलन चलाने के लिये आश्वासन दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी पर पप्पू यादव ने बाढ़ अनुमंडल परिसर में धरना देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को उनकी पार्टी अनुमंडल परिसर में धरना देगी, जिसमें वो खुद शामिल होंगे। साथ ही अपराधियों के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे।
पप्पू यादव ने अपने पार्टी के कार्यकर्ता के साथ-साथ पंचाव चुनाव में जीतने वाले सभी मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्य से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि गोरेलाल यादव, दारोगा और वार्ड सदस्य की हत्या सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं है, ये जनता के विश्वास की हत्या है। उन्होंने कहा कि सरकार की कानून व्यवस्था, लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने बाढ़ के लोगों को अपराधियों के विरुद्ध एकजुट होकर खड़ा होने की जरुरत है। सभी प्रतिनिधियों एवं आम जनता से निवेदन है इस लड़ाई का हिस्सा बन लड़ाई को मजबूत करें। अपराधियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी कब तक चरणबद्ध आंदोलन होगा।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट…