BCCI ने जारी किया न्यूजीलैंड के भारत दौरे 2026 का कार्यक्रम, वनडे और T20 सीरीज़…

Patna Desk

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को आधिकारिक रूप से न्यूजीलैंड के आगामी भारत दौरे 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह दौरा जनवरी 2026 में शुरू होगा, जिसमें दोनों टीमें तीन एकदिवसीय मुकाबलों और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की श्रृंखला खेलेंगी।

मार्च 2025 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली द्विपक्षीय भिड़ंत होगी।T20 विश्व कप की तैयारी का अहम हिस्सायह सीरीज़ T20 वर्ल्ड कप 2026 की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। गौरतलब है कि इस बड़े टूर्नामेंट की मेज़बानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह श्रृंखला तैयारी का बेहतरीन मौका होगी।रोहित और विराट वनडे में एक साथयह ध्यान देने योग्य है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब फैन्स को यह अनुभवी जोड़ी सिर्फ वनडे प्रारूप में ही एक्शन में नजर आएगी।मैचों का पूरा कार्यक्रम और स्थलसीरीज का आगाज़ 11 जनवरी 2026 से होगा और समापन 31 जनवरी को अंतिम टी20 मुकाबले के साथ होगा। वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे और T20 मुकाबले शाम 7:00 बजे खेले जाएंगे।

तारीख मैच स्थल समय- 11 जनवरी पहला वनडे वडोदरा (कोटाम्बी स्टेडियम) दोपहर 1:30 बजे

14 जनवरी दूसरा वनडे राजकोट दोपहर 1:30 बजे

18 जनवरी तीसरा वनडे इंदौर दोपहर 1:30 बजे

21 जनवरी पहला T20I नागपुर शाम 7:00 बजे

23 जनवरी दूसरा T20I रायपुर शाम 7:00 बजे

25 जनवरी तीसरा T20I गुवाहाटी शाम 7:00 बजे

28 जनवरी चौथा T20I विशाखापत्तनम शाम 7:00 बजे

31 जनवरी पांचवां T20I तिरुवनंतपुरम शाम 7:00 बजे

बड़ौदा को फिर मिला अंतरराष्ट्रीय मंचइस श्रृंखला की खास बात यह है कि 11 जनवरी को शुरू होने वाला पहला वनडे मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो 15 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी करेगा। पिछली बार इस मैदान पर 2010 में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हुए थे, जिसमें गौतम गंभीर ने शानदार शतक लगाया था और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए थे। अब एक बार फिर यह ऐतिहासिक मैदान क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का केंद्र बनने जा रहा है।

Share This Article