BCL T-20 : अंगिका अवेंजर्स ने गया ग्लैडिटर्स को 108 रन से हराया

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना के ऊर्जा स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए BCL T-20 के दूसरे मुकाबले में अंगिका अवेंजर्स ने गया ग्लैडिटर्स को 108 रन से हरा दिया। अंगिका अवेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 203 रन बनाए वहीं जवाब में गया ग्लैडिटर्स की टीम 16.1 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई।

बता दें कि गया ग्लैडिटर्स ने टॉस जीतकर अंगिका अवेंजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया। बिना खाता खोले अंगिका अवेंजर्स का पहला विकेट राजू कुमार का गिर गया। इसके बाद सलामी बल्लेबाजी अश्वनी कुमार का साथ देने आए उत्कर्ष भास्कर।

इन दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। तरुण कुमार ने उत्कर्ष भास्कर को आउट कर अंगिका को दूसरा झटका दिया वही उत्कर्ष भास्कर 15 रन बनाकर आउट हुए।

पटना से स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट…

Share This Article