सीएम नीतीश से पहले तेजस्वी ने लगाई RLSP में सेंध फिर बोले- कुशवाहा तो चाचा के लिए ‘नीच’ थे न, फिर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- एक ओर राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई थी कि उपेंद्र कुशवाहा और उनकी टीम जदयू में दिलाई होगी लेकिन इससे पहले पासा पलट गया और जितने भी आरएलएसपी के पदाधिकारी थे सभी आरजेडी में जाकर मिल गया यानी आरजेडी ने भी आरएलएसपी को सेंध लगा दिया.

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के कई नेताओं ने अब राजद का दामन थाम लिया है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा और महिला सेल की प्रमुख मधु मंजरी कार्यकर्ताओं के साथ RJD में शामिल हुई. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में सभी नेता राजद में शामिल हुए.

दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP का नीतीश कुमार की पार्टी JDU में मर्जर होने जा रहा है. दोनों नेताओं के बीच कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि 14 मार्च को उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी की अहम बैठक के बाद इसे लेकर अंतिम निर्णय भी लेने वाले हैं.

लेकिन ये फैसला होने से पहले ही पार्टी में टूट होती दिख रही है. बीते महीनों में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में जबरदस्त टूट हुई है, जो अभी तक जारी है. ऐसे में लगातार लग रहे इन झटकों का मर्जर पर क्या असर पड़ता है, ये देखने वाली बात होगी.

गौरतलब है कि यूं तो नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा का साथ लंबा रहा है, लेकिन 2013 में नाराजगी के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू छोड़ अपनी अलग बना ली थी. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली थी.

Share This Article