दीपावली के पहले नालंदा जिला घना कोहरे की चादर में लिपटा,हो रहा हल्का ठंड का एहसास

Patna Desk

NEWSPR DESK – नालंदा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में नवंबर माह में ही ठंड का असर लोगों पर दिख रहा है तभी तो सोमवार की सुबह में जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्हें इलाके घना कोहरा की चादर में लिपटा हुआ दिखा। रोजाना की तरह जब लोग सुबह में घरों से टहलने निकले तो उन्हें हल्की ठंड महसूस हुई। मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले छठ पूजा के बाद इलाके में घने कोहरा की चादर देखी जाती थी लेकिन अब नवंबर माह यानी छठ पूजा के पहले ही इलाके में घना कोहरा के साथ हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है।

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि दिल्ली और पटना जैसे महानगरों मे बढ़ते प्रदूषण के कारण सफेद रंग की धुंध की चादर देखी गई है लेकिन नालंदा जिला प्रदूषण का कही दूर दूर तक असर नहीं दिखता है। जबकि हमारा पड़ोसी जिला पटना में बढ़ते प्रदूषण का असर दिख रहा है। अगर जिले में प्रदूषण असर होता तो घूमने के दौरान आंखों में जलन होती। नवंबर माह में इस तरह का घना कोहरा छाने से फसलों को कोई नुकसान नहीं होगा।

Share This Article