श्रावणी मेला से पुर्व गंगा घाट एवं मेला क्षेत्र में जिला प्रशासन के द्वारा अवैध दुकान पर चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज*श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम के नमामि गंगे घाट, अजगैबीनाथ गंगा घाट मेला क्षेत्र में सीओ रवि कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभीयान चलाकर कई अबैध जगहों पर लगें दुकानों ध्वस्त कर हटाया गया .

सभी अबैध जगहों पर लगें दुकानों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सड़क से पांच फिट अन्दर दुकान लगाने, गंगा घाट पर कोई भी अबैध दुकान लगानेवाले पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी बात दुकानदारों को माईकिंग के जरिए कही गई हैसाथ ही अगले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुल्य तालिका का रेंट निर्धारित की गई जो अगले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भोजन में 60 रुपये की जगह 80 रुपये एक प्लेट भोजन, छोटे बच्चे को 50 रुपये भर पेट भोजन के साथ मुल्य प्रिंट रेट में बेचने की बात कही गई इस दौरान सैकड़ों पुलिस बल, महिला पुलिस बल सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे

Share This Article