NEWSPR डेस्क। कहानी फिल्मी है मगर जानी -पहचानी है। मतलब डिजिटल प्लेटफार्म पर हुआ फ़टाफ़ट इश्क़। पूर्णिया वार्ड नम्बर 37 ,इमली टोला निवासी दलित युवती को पहले हांसदा रोड निवासी अंजनी पाठक से फेसबुक पर दोस्ती हुई ,फिर मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, नजदीकियां बढ़ी तो शारीरिक संबंधों का 02 वर्ष तक सिलसिला जारी रहा। जब युवती गर्भवती हुई तो युवक पर शादी का दवाब बना। युवक गर्भपात की दवा खाने की शर्त पर शादी के लिए राजी हुआ और युवती ने अपना गर्भपात भी करा लिया।
गर्भपात कराने के बाद 3 सितम्बर को आस्था मंदिर में अंजनी ने युवती से विवाह रचाया और घर मा -बाप को सूचना देने की बात कहकर गया तो फिर वापस नही लौटा। जब शाम हो गई और अंजनी दुल्हन को विदा कराने नही पहुंचा तो दुल्हन खुद दूल्हे के घर पहुंच गई। जहां , दुल्हन के सास-ससुर और देवर ने दुल्हन का स्वागत मारपीट के साथ किया। पीड़ित दुल्हन की पुलिस ने एक नहीं सुनी तो एसपी से फरियाद लगाने शनिवार को एसपी आफिस पहुंच गई। जहां महिला ने आप बीती सुनाई।
पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट…