News PR Live
आवाज जनता की

Begusarai News: आखिरकार टूट ही गई मजहब की दीवार और एक हो गये मोहम्मद कुर्बान और बबीता, थाना में प्रेमी युगल की शादी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। खबर है बिहार के बेगूसराय से जहां एक लड़का और लड़कीं पिछले कई बर्षो से आपस मे प्रेम करते है । पर जाती धर्म और मजहब की दीवार ने इस रिश्ते को बेड़ियों में जकड़ लिया । पर पुलिस की सम्बेदना से टूटे रिश्ते में नया जान आया और एक आठ माह की गेर्भवती प्रेमिका को उसका प्यार मिल पाया कुछ ऐसी ही कहानी है तेघड़ा थाना क्षेत्र के चकदाद गांव की रहने वाली 31 वर्षीय बबीता और दनियालपुर गांव निवासी मोहम्मद कुर्बान की।

- Sponsored -

- Sponsored -

बताया जा रहा है कि इन दोनों प्रेमी युगल जोड़ी के बीच काफी लम्बे अर्से से प्रेम संबंध था, दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसमें खाई थी. इसी बीच बबीता आठ माह की गर्भवती हो गई.लेकिन, बबीता के परिजनों को यह रिश्ता कुबूल नहीं था, उनके द्वारा धर्म और जाति की दुहाई दी जाने लगी, झुठी सामाजिक मर्यादाओं की लकीर बताई जाने लगी. प्रेम की स्वच्छंद उड़ान पर रोक लगाई जाने लगी, एक बन्द सामाजिक खांचे से बाहर जाने पर आसन्न खतरे को बताया जाने लगा.

हद तो तब हो गई कि जब आठ माह की गर्भवती बबीता को गर्भपात करवाने की सलाह दी जाने लगी. लेकिन बबीता ने हिम्मत नहीं खोया, अरमानों के कातिलों के आगे झुकना मंजूर नहीं किया, अपनी जिन्दगी को अपने शर्त पर जीने का दम-खम दिखलाई और एक काली अंधेरी रात में तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार को फोन कर अपने जद्दोजहद की जानकारी दी.दूसरे ही दिन थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मामले की पड़ताल की, इस पड़ताल में दोनों प्रेमी युगल को बालिग पाया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इस मामले में पहल की और जाति-धर्म की दीवार को तोड़ते थाना में ही प्रेमी युगल की शादी करवा दी गई. प्रेमी युगल की इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में है।

रिपोर्ट- मो. मुमताज

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.